प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया। बनारस से वर्चुअली जुड़ने पर पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में हमारे देश मे सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे, अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। पुराने एयरपोर्ट भी हम रिनोवेट कर रहे हैं।
हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का हुआ लोकार्पण
मोदी बोले- बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभी यहां हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इसमें देश और यूपी के विकास को नई ऊंचाई देने वाले प्रोजेक्ट हैं। आज यूपी-बिहार-पश्चिम बंगाल-एमपी और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग एयरपोर्ट का शुभारंभ भी हुआ है। इसमें बाबतपुरा एयरपोर्ट के अलावा आगरा और सहारनपुर का सारसावां एयरपोर्ट भी शामिल है।
व्यापक आर्थिक विकास की ओर मध्यप्रदेश
रीवा हवाई अड्डे के खुलने से क्षेत्र में कनेक्टिविटी की कमी दूर होने की उम्मीद है, जिससे प्रमुख क्षेत्रों में माल और लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाकर मध्य प्रदेश के व्यापक आर्थिक विकास में योगदान मिलेगा।
शुरुआत में, रीवा एयरपोर्ट से दो फ्लाइट्स संचालित होंगी। इसमें एक भोपाल से खजुराहो होते हुए रीवा पहुंचेगी, इसके बाद सिंगरौली जाएगी। जबकि दूसरी रीवा से जबलपुर होते हुए भोपाल जाएगी। वर्तमान समय में फ्लाय बिग नाम की कंपनी के 19 सीटर विमान यहां चलेंगे।
रीवा से भोपाल की हवाई यात्रा मात्र 999 रुपए में
रीवा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम 999 रुपए में रीवा से भोपाल की हवाई यात्रा कराएंगे। भोपाल-रीवा के बीच नया फोरलेन भी बनेगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, रीवा के प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल, सांसद जनार्दन मिश्र मंच पर मौजूद रहे।
रीवा एयरपोर्ट जानकारी : सुविधा और व्यवस्थाएं
- 450 करोड़ रुपये की लागत।
- 102 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित।
- 30 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा रन-वे।
- रन-वे के दोनों तरफ़ 3.5 मीटर के दो शेल्टर।
- टर्मिनल में बैठने की अच्छी व्यवस्थाएँ।
- साफ़-सुथरे शौचालय।
- यात्री सहायता के लिए सूचना डेस्क।
- भोपाल के लिए 72 सीटर विमान सेवाएं शुरू होंगी।
Comments