अन्य स्टेट मध्य प्रदेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची एयरपोर्ट से 6 वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

PM Narendra Modi flags off 6 new Vande Bharat trains in Jharkhand

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड दौरे के दौरान रांची एयरपोर्ट से 6 वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। साथ ही साथ पीएम मोदी ने ऑनलाइन 7 बड़ी रेल योजना की शुरुआत भी की।

पी एम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट किया है कि “झारखंड के तेज विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं। आज सुबह करीब 10 बजे टाटानगर में छह ‘वंदे भारत’ को हरी झंडी दिखाने के साथ साथ कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा । इसके अलावा पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम का भी हिस्सा बनूंगा।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड दौरे के दौरान रांची एयरपोर्ट से 6 वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। साथ ही साथ पीएम मोदी ने ऑनलाइन 7 बड़ी रेल योजना की शुरुआत भी की।पी एम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट किया है कि “झारखंड के तेज विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी इस समय झारखंड दौरे पर हैं। झारखंड दौरे के दौरान हुए कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची से ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की प्राथमिकता गरीब, आदिवासी, पिछड़े समाज का विकास करना है। झारखंड के विकास के लिए केंद्र ने बजट बढ़ाया है। आज कई नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हुई। झारखंड में रेल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है। इस दौरान पी एम ने झारखंड के लोगों को कर्मा पर्व की बधाई दी।

मकानों के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 32,000 लाभार्थियों को रविवार को डिजिटल माध्यम से स्वीकृति पत्र वितरित किए और मकानों के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की। केंद्र ने पीएमएवाई-जी योजना के तहत झारखंड में गरीबों के लिए 1,13,400 मकानों को मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 15 से 17 सितंबर के बीच झारखंड, गुजरात एवं ओडिशा में

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम 15 से 17 सितंबर के बीच झारखंड, गुजरात एवं ओडिशा में हैं। प्रधानमंत्री रविवार को झारखंड के टाटानगर रेलवे जंक्शन पर टाटानगर-पटना (वाया बोकारो, कोडरमा) वंदे भारत ट्रेन को प्रत्यक्ष और शेष पांच ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शेष पांच वंदे भारत ट्रेन भागलपुर-हावड़ा (वाया दुमका), ब्रह्मपुर – टाटानगर, गया-हावड़ा, वैघनाथ धाम-वाराणसी (वाया गया, नवादा, सासाराम) तथा राउरकेला-हावड़ा के बीच चलेंगी।

टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के अवसर पर इसमें सफर करने वाले स्कूली बच्चों से मिलते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड दौरे के दौरान जिन 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई उनके नाम

  • टाटा-पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • टाटानगर-बरहमपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • हावड़ा-धनबाद-गया वंदे भारत एक्सप्रेस
  • हावड़ा-दुमका-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • हावड़ा-टाटानगर-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News