अन्य स्टेट मध्य प्रदेश

दिवाली- छठ पूजा के लिए 12 नवंबर तक चलेंगी विशेष ट्रेनें

Railways to operate special trains for Diwali : रेलवे द्वारा दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों में एसी, स्लीपर एवं जनरल कोच है। इनमें रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति -दानापुर-रानी कमलापति, जबलपर-दानापुर-जबलपुर एवं कोटा-दानापुर-कोटा सहित चार स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

रीवा-रानी कमलापति रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन :

गाड़ी 02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को चलाई जा रही है। जो 09 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 12:30 बजे रीवा से रवाना होकर उसी दिन रात 9:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलाई जा रही रही है, जो 09 नवंबर तक चलेगी। यह गाड़ी रात 10:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा पहुंच रही है।

पश्चिम मध्य रेलवे में रानी कमलापति से रीवा और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन

गाड़ी 01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को चलाई जा रही है। जो 12 नवंबर तक चलेगी। दोपहर 2:25 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंचती है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 स्पेशल ट्रेन हर रविवार एवं बुधवार को चलाई जा रही है। यह ट्रेन 13 नवंबर तक चलेगी। यह गाड़ी सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 07:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचती है। इस ट्रेन को नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना आदि में ठहराव दिया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News