टेलीविज़न बॉलीवुड

सैफ अली खान का हमलावर निकला बांग्लादेशी,आधी रात को पुलिस ने दबोचा

Saif Ali Khan Attacker Arrest Live

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर जाकर हमला करने वाला आरोपी शनिवार देर रात ठाणे से गिरफ्तार हुआ। रविवार सुबह मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था। उसके पास भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। उसके पास से जो चीजें मिली हैं, उसके आधार पर बांग्लादेशी होने का शक है।

हिन्‍दू नाम के साथ मुंबई में रह रहा था सैफ अली खान का हमलावर, मुंबई पुलिस का खुलासा

पुलिस ने ये भी बताया कि उसका असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, जिसकी उम्र 30 साल है। भारत में अवैध रूप से आने के बाद उसने अपना नाम विजय दास रखा। वह पहली बार सैफ के अपार्टमेंट में घुसा था। उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था। वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। यहां वह हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता है। आरोपी को मुंबई से सटे ठाणे के कसारवडवली में हीरानंदानी एस्टेट के पीछे झाड़ियों से पकड़ा गया है। वो ठाणे के एक रेस्‍टोरेंट में छुपा हुआ था। पुलिस का कहना है कि विजय को इस वक्‍त खार पुलिस स्‍टेशन में रखा गया है।

16 जनवरी की रात हुआ था हमला


बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की आधी रात को हमला हुआ था। सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में यह हमला किया गया था। करीना कपूर ने मुंबई पुलिस को अपने बयान के दौरान बताया था कि सैफ अकेले ही हमलावर का सामना करते रहे और सभी महिलाओं के आगे ढाल बनकर खड़े रहे। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने चोरी के इरादे से उनके घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला किया था। इस हमले में अभिनेता सैफ अली खान को कई गंभीर चोटें आईं और उनका मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में उनके परिवार और स्टाफ का बयान दर्ज कर लिया है।

सैफ अली खान पर आखिर क्‍यों किया हमला

सवाल यह है कि आखिर क्‍यों उसने बॉलीवुड स्‍टार के घर पर इतना बड़ा हमला किया, मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी से भी यही सवाल पूछा गया. उन्‍होंने कहा कि अभी इस शख्‍स की गिरफ्तारी हुई है. हमले का मकसद अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News