अन्य स्टेट

Champai Soren: रांची लौटने के बाद शिबू सोरेन को भेजा अपना इस्तीफा, 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे सोरेन

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बुधवार को नई दिल्ली से सीधे राजधानी रांची लौट आए हैं। पत्रकारों से बात करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि शुक्रवार, 30 अगस्त को वो विधिवत भाजपा में शामिल हो जाएंगे। रांची में अपने आवास पर पहुंचने के बाद उन्होंने पहला काम यही किया और इस्तीफा भेज दिया। जानकारी के अनुसार, उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता और राज्य कैबिनेट से एक साथ इस्तीफा भेज दिया है।

क्या लिखा पत्र में
बताया जा रहा है कि पत्र में लिखा गया है कि “मैं चंपई सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली एवं नीतियों से विक्षुब्ध होकर, पार्टी छोड़ने को मजबूर हूं। साथ ही आपके मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था, एवं जिसके लिए हम लोगों ने जंगलों, पहाड़ों एवं गांवों की खाक छानी थी, दुख को बात है कि पार्टी अपनी उस दिशा से भटक चुकी है।”

ये निर्णय मेरे लिए बहुत कठिन था

मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम की वजह से, मुझे बहुत ही पीड़ा के साथ यह कठिन निर्णय लेना पड़ा रहा है। आप सदैव मेरे मार्गदर्शक बने रहेंगे। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें।

चंपाई सोरेन ने किन्हें भेजा इस्तीफा?

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंत्री चंपाई सोरेन ने ईमेल के जरिए इस्तीफा सौंपा है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो और झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को सभी पदों से इस्तीफा भेजा है।

जेएमएम छोड़कर BJP जॉइन करने का कारण

झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के नेता चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. इसके पीछे उनका मानना है कि बीजेपी परगना क्षेत्र में आदिवासियों की पहचान बचाने को लेकर सीरियस है और ये कि बाकी पार्टियां समुदाय को वोट बैंक की नजर से देखती है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News