दिल्ली मध्य प्रदेश

शिवराज ने किसानों को लेकर किया बड़ा ऐलान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम मोहन से मुलाकात के बाद कहा, “आज मध्य प्रदेश के कई विषयों को लेकर मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा कि हम सब मोटे अनाज के फायदे जानते हैं. MP में मोटा अनाज विशेषकर आदिवासी अंचल में होता है. मूंग की खरीदी की अनुमति भारत सरकार ने मध्य प्रदेश को दी है. इस समय मध्य प्रदेश में समर मूंग काफी मात्रा में होता है. 

मध्यप्रदेश के टारगेट बढ़ाना चाहिए- शिवराज

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मध्यप्रदेश ने एक काम बहुत अच्छा किया है, मोहन जी उस काम को बहुत तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि, ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ तो मध्यप्रदेश केनाल क्रिएशन छोड़कर प्रेशराइज़ पाइप वाली प्रणाली अपनाई है, जो देश में एक उदाहरण है. लेकिन, वहां हम क्या करते हैं कि, ढाई एकड़ के चक के सामने एक आउटलेट देते हैं. अब उसमें ड्रिप और स्प्रिंकल का सिस्टम अगर किसान लगा लें. तो उसे बहुत फायदा होगा और वह ज्यादा से ज्यादा सिंचाई कर पाएगा. उन्हें मुख्यमंत्री जी ने ये कहा है कि, मध्यप्रदेश के टारगेट बढ़ाना चाहिए. तो मध्यप्रदेश बहुत अच्छा काम कर रहा है इस क्षेत्र में, इस पर भी निश्चित तौर पर हम कार्यवाही करेंगे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News