अन्य स्टेट दिल्ली स्टॉक मार्किट

Groww पर धोखाधड़ी का बड़ा आरोप

बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ आई है ग्रो के साथ और जिसके बारे में हमेशा आपको बताता रहता हूं कि ग्रो ठीक है एप्लीकेशन है लेकिन इस ग्रो ने कैसे एक निवेशक के साथ धोखाधड़ी किया है इसके बारे में हम बात करेंगे –

सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंकन पे एक निवेशक ने पोस्ट करके बताया कि 2020 में उन्होंने पराग पारिक म्यूचुअल फंड में निवेश किया था, पराग पारिक म्यूचुअल फंड जिसमें रिटर्न भी शानदार देखने को मिला सब बेस्ट परफॉर्मेंस बेस्ट और ऐसे अगर निवेश आपने किया और आपको मालूम पड़े कि आपने पैसे दे दिए फोलियो नंबर आपके पास मिल गया आप सोचो कि भाई मुनाफा भी बहुत तगड़ा बन रहा है क्वांटम भी काफी बड़ा है और जब आप रिडीम करने जाओ तो मालूम पड़े कि कोई म्यूचुअल फंड है ही नहीं। तो सोचो कितना बड़ा झटका आपको लगे। वैसे यह न्यूज जो आ रही है अभी उसका सही सही पता लगाना बाकी है। लेकिन हम अभी इस पर चर्चा कर रहे हैं कि यदि ऐसा हो तो फिर क्या करें।

अकाउंट से पैसा कट गया

मनीकंट्रोल के मुताबिक, ग्रो के एक यूजर आरोप लगाया है कि उसके अकाउंट से पैसा तो कट गया, लेकिन हकीकत में वह निवेश नहीं हुआ. ग्रो की तरफ से ग्राहक के पैसे को रिफंड कर दिया गया है. हरेंद्र प्रताप सिंह नामक एक यूजर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- ग्रो ऐप ने पैसा लेने के बाद म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश नहीं किया. ग्रो में एक झूठा फोलियो नंबर बनाया, जोकि हकीकत में मौजूद है ही नहीं. इसी यूजर ने यह दावा भी किया कि उसकी बहन ने जब अपने किए गए निवेश को रिडीम करने की कोशिश की तो पाया गया कि पैसा असल में इन्वेस्ट हुआ ही नहीं. इसे लेकर कुछ स्क्रीनशॉट X पर भी शेयर किए गए थे, मगर बाद में उन्हें डीलीट कर दिया गया.

ग्रो ने कहा- गलती से हुआ ऐसा
ऐसे की आरोपों वाली एक पोस्ट पर ग्रो ने स्वीकार किया कि ग्राहक के डैशबोर्ड पर गलती से एक गलत फोलियो दिख रहा था. हालांकि न तो कोई ट्रांजेक्शन हुई थी और न ही ग्राहक के अकाउंट से कोई पैसा कटा था. यूजर हरेंद्र प्रताप सिंह के दावे के बाद डैशबोर्ड पर दिख रहे गलत फोलियो नंबर को भी डीलीट कर दिया गया है.

Comments

Related News