दिल्ली

दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार

दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है. उसने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को महज 56 रन पर ढेर कर दिया. अपने गेंदबाजों के इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप इतिहास का अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहा.

अब फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला रात 8 बजे होगा। जब गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच होने की संभावना भी बढ़ गई है, क्योंकि बारिश के चांस घटकर 40% हो गए हैं।

त्रनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और 56 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया। रीजा हेंड्रिक्स ने 29 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच बने 3 ओवर में 3 विकेट लेने वाले मार्को यानसन।

अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक विकेट तबरेज शम्सी और मार्को यानसेन ने लिए. इन दोनों ने 3-3 विकेट झटके. शम्सी ने तो महज 11 गेंदों फेंकी और उसी में 3 विकेट ले उड़. मार्को यानसेन ने 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया ने दो-दो विकेट झटके.

इससे पहले वह दो बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जरूर पहुंचा था, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाया था. टी20 वर्ल्ड कप 2009 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था. जबकि 2014 में भारत ने उसे फाइनल से पहले ही बाहर कर दिया था.

मैच एनालिसिस : तबरेज शम्सी ने सिर्फ 12 गेंदें फेंकीं, इसमें एक वाइड थी। एक वाइड होने की वजह से शम्सी का ओवर 1.5 ही काउंट किया जाएगा। शम्सी ने 1.5 ओवर में 6 रन दिए और 3 विकेट ले लिए। एनरिक नॉर्त्या 7वें ओवर में बॉलिंग पर आए। रीजा हेंड्रिक्स ओपनर हेंड्रिक्स और क्विंटन डीकॉक के सामने छोटा टारगेट था। मुश्किल पिच पर रीजा हेंड्रिक्स ने पॉजिटिव क्रिकेट खेली और 25 गेंदों में 29 रन बनाए। 3 चौके और एक सिक्स लगाया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News