वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 के दौरान वैश्विक सहयोग पर जोर देते हुए कार्नी ने कहा कि यदि हर देश केवल अपने हितों तक सीमित हो जाएगा, तो आने वाले समय में दुनिया आज से कहीं ज्यादा गरीब और अस्थिर हो सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि साझा समाधान और सहयोग के बिना वैश्विक अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान उठाना पड़ सकता है।
एयर फोर्स वन में तकनीकी खराबी, दूसरे विमान से दावोस जाएंगे ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष विमान एयर फोर्स वन में तकनीकी समस्या सामने आई, जिसके बाद विमान को एहतियातन वॉशिंगटन लौटना पड़ा। व्हाइट हाउस के अनुसार, स्विट्जरलैंड के लिए उड़ान भरने के कुछ समय बाद विमान में हल्की इलेक्ट्रिकल खराबी पाई गई। फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक विमान ने यू-टर्न लेकर जॉइंट बेस एंड्रयूज़ पर लैंड किया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनका प्रतिनिधिमंडल अब एक अन्य विमान से दावोस के लिए रवाना होंगे और वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अपने सभी तय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
छह साल बाद दावोस पहुंचे ट्रंप, वैश्विक उद्योगपतियों से होगी अहम बातचीत
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के इतर कई बड़े वैश्विक कारोबारियों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में कई प्रमुख भारतीय उद्योगपति भी शामिल रहेंगे। यह ट्रंप की पिछले छह वर्षों में पहली दावोस यात्रा मानी जा रही है, जिसे वैश्विक आर्थिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
डब्ल्यूईएफ 2026 में 100 से ज्यादा भारतीय सीईओ की भागीदारी
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 में भारत की कॉरपोरेट मौजूदगी बेहद मजबूत नजर आ रही है। इस मंच पर टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, भारती एंटरप्राइजेज के प्रमुख सुनील भारती मित्तल, इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख और महिंद्रा समूह के सीईओ अनिश शाह जैसे दिग्गज उद्योगपति शामिल हो रहे हैं।
कुल मिलाकर 100 से अधिक भारतीय सीईओ दावोस में मौजूद हैं, जो वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत को दर्शाता है। यह चर्चा ऐसे समय हो रही है जब भारतीय निर्यातक अमेरिकी टैरिफ के दबाव और आईटी सेक्टर पर असर डालने वाले H-1B वीजा नियमों की सख्ती से जूझ रहे हैं।
भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर टिकी निगाहें
भारत और अमेरिका के बीच नए आर्थिक ढांचे को लेकर बातचीत जारी है। दावोस में मौजूद भारतीय कारोबारी यह जानने की कोशिश करेंगे कि आने वाले समय में भारत-अमेरिका व्यापार रिश्ते किस दिशा में आगे बढ़ेंगे और इसका भारतीय उद्योग पर क्या असर पड़ेगा।
अश्विनी वैष्णव की गूगल क्लाउड के सीईओ से अहम मुलाकात
दावोस में भारत की सरकारी मौजूदगी भी काफी प्रभावशाली रही। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन से मुलाकात की। इस बातचीत में गूगल ने भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकोसिस्टम को लेकर अपनी मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई।
गूगल ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 15 अरब डॉलर के एआई डेटा सेंटर में निवेश की योजना पर भी चर्चा की। इसके अलावा, वैष्णव ने सेमीकंडक्टर कंपनियों के सीईओ के साथ एक गोलमेज बैठक में हिस्सा लिया, जहां भारत में एक मजबूत और आत्मनिर्भर सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम विकसित करने पर जोर दिया गया।

Comments