Tiku Talsania Suffers A Heart Attack : जाने माने एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक तबीयत खराब हो गई थी उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही थी। जिसके तहत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, एक्टर टीकू तलसानिया को अस्पताल में भर्ती करने का प्राइमरी कारण हार्ट अटैक बताया गया था लेकिन अब उनकी पत्नी दीप्ति ने हार्ट अटैक की खबरों को नकार दिया है। एक्टर की पत्नी ने कहा कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया है।
बॉलीवुड और टीवी के सीनियर एक्टर हैं टीकू तलसानिया
एक्टर टीकू तलसानिया 70 साल के हैं। उनके चाहने वालों को उम्मीद है कि एक्टर जल्द ठीक हो जाएंगे हम भी उनकी तबियत ठीक होने की दुआ करते हैं। हालांकि अभी इस बारे में परिवार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।
टीकू तलसानिया ने 1984 में डीडी नेशनल के टीवी शो ये जो है जिंदगी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 1986 में फिल्म प्यार के दो बोल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वो बीते 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। एक्टर टीकू तलसानिया देवदास, जोड़ी नंबर वन, शक्तिमान, कूली नंबर 1, दरार, जुड़वां, प्यार किया तो डरना क्या, राजू चाचा, मेला, राजा हिंदुस्तानी, हंगामा, ढोल, धमाल जैसी कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है।
उनके परिवार की बात करें तो टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया भी एक्ट्रेस हैं। वो वीरे दी वेडिंग, कूली नंबर 1 और आई हेट लव स्टोरी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं टीकू तलसानिया का बेटा रोहन तलसानिया भी म्यूजिक कंपोजर है।
सामंथा रुथप्रभु को हुआ चिकनगुनिया
सामंथा रुथप्रभु ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में एक्ट्रेस जिम में इंटेंस वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, चिकनगुनिया से रिकवर करना कितना फन है। जॉइंट पेन और सब कुछ।
Comments