न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया। मुश्किल समय में उन्होंने अहम विकेट लेकर मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यह मुकाबला 48 रनों से जीत लिया।
मैच के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस मिस्ट्री स्पिनर को “जादूगर” तक कह दिया।
मुश्किल हालात में वरुण चक्रवर्ती ने दिखाया दम
सुनील गावस्कर ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती थोड़े रस्टी ज़रूर लग रहे थे, लेकिन यह स्वाभाविक था। इसके बावजूद उन्होंने दो अहम विकेट हासिल किए।
गावस्कर के मुताबिक, जब बल्लेबाज़ तेज़ी से रन बना रहे थे, तब भी वरुण का इकॉनमी रेट काफी अच्छा रहा। सबसे अहम बात यह थी कि उनकी बॉडी लैंग्वेज बेहद सकारात्मक थी।
उन्होंने कहा कि अक्सर रन पड़ने के बाद खिलाड़ी की बॉडी लैंग्वेज डाउन हो जाती है, लेकिन वरुण के साथ ऐसा नहीं हुआ। वह सीधे खड़े होकर आत्मविश्वास के साथ अपने मार्क पर लौट रहे थे।
“वरुण चक्रवर्ती एक जादूगर हैं” – सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि वरुण चक्रवर्ती एक शानदार गेंदबाज़ हैं। उन्होंने साफ कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि वरुण एक जादूगर की तरह गेंदबाज़ी करते हैं।
गावस्कर का मानना है कि चाहे T20 फॉर्मेट हो या 50 ओवर का क्रिकेट, वरुण को बस अपने ऊपर भरोसा बनाए रखना होगा। उन्हें यह विश्वास रखना चाहिए कि अगले ओवर में विकेट ज़रूर मिलेंगे, और वह अक्सर ऐसा करके दिखाते भी हैं।
भारत ने 238 रन बनाकर मजबूत नींव रखी
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि नए साल और वर्ल्ड कप से पहले जीत के साथ शुरुआत करना हमेशा अच्छा संकेत होता है। कुछ छोटी-मोटी कमियां ज़रूर रहीं, जैसे कुछ आसान कैच छूटे, लेकिन कुल मिलाकर टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।
गावस्कर के मुताबिक, भारत ने न सिर्फ बड़ा स्कोर बनाया बल्कि उसके बाद बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड को दबाव में रखा और मैच पूरी तरह अपने नाम किया।

Comments