Womens India Australia tour 2026 schedule : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में वर्ल्ड कप जीतने वाली स्टार बैटर प्रतीका रावल, बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मौका दिया गया है।
इन तीनों को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। यह मुकाबला 6 से 9 मार्च तक पर्थ में खेला जाएगा। टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे के व्हाइट बॉल मुकाबलों के बाद खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले 3 T20I और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे, जिनकी शुरुआत 15 फरवरी से होगी।
विमेंस इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2026: पूरा शेड्यूल, मैच डेट और वेन्यू
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2026 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आइए पूरा शेड्यूल देखते हैंः
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2026 क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही रोमांचक होने वाला है। आपको बता दें कि इस दौरे पर टीम इंडिया तीन अलग-अलग फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी, जिसमें टी-20, वनडे और टेस्ट मुकाबले शामिल हैं। यह दौरा फरवरी से मार्च 2026 के बीच आयोजित होगा और ये मैच ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे।
टी-20 सीरीज की शुरुआत 15 फरवरी से होगी जिसमें पहला टी-20 मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 19 फरवरी को कैनबरा में आयोजित होगा। उसके बाद सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला 21 फरवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। इस छोटे फॉर्मेट की सीरीज में तेज खेल और रोमांचक मुकाबलों की पूरी उम्मीद रहेगी।
वनडे सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होगी। पहला वनडे मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 27 फरवरी को होबर्ट में होगा। इसके बाद तीसरा और आखिरी वनडे 1 मार्च को भी होबर्ट में खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच रणनीति, धैर्य और लंबी पारियों की असली परीक्षा देखने को मिलेगी।
दौरे का सबसे खास हिस्सा टेस्ट सीरीज होगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 6 मार्च से पर्थ में खेला जाएगा। टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की तकनीक, धैर्य और फिटनेस की असली परीक्षा होती है, इसलिए यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
यह पूरा दौरा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ ऐतिहासिक भी साबित हो सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीत हासिल करना हमेशा से कठिन माना जाता रहा है। फैंस को इस दौरे में रोमांच, कड़ी टक्कर और यादगार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।
भारत ने छठी बार 200+ का टारगेट चेज किया, सूर्या की 23 इनिंग बाद फिफ्टी
दूसरी ओर रायपुर में भारत ने न्यूजीलैंड को 28 गेंद रहते हरा दिया। 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की अब तक की सबसे तेज जीत रही।
टीम इंडिया ने 209 रन का टारगेट सिर्फ 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया और छठी बार 200$ का टारगेट चेज किया। इसके साथ ही सीरीज में भारत ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। मैच में कई रिकॉर्ड बने, लेकिन सबसे यादगार प्रदर्शन ईशान किशन का रहा।
उन्होंने महज 21 गेंदों में अर्धशतक जड़कर मुकाबले का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। एक खास पल तब देखने को मिला, जब आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ईशान को गले लगाकर उनकी पारी की सराहना की।
सूर्या ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 पारियों बाद टी-20 में फिफ्टी पूरी की और 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। दोनों के बीच 122 रन की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को मुकाबले से बाहर कर दिया।

Comments