जिम्बाब्वे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे ने आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर बी में गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344/4 का शानदार स्कोर बनाया। सिकंदर रजा ने 15 छक्कों की मदद से सिर्फ 43 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए, जिससे जिम्बाब्वे ने आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर बी गेम में गाम्बिया के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड स्कोर बनाया।

टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने नाबाद 133 रन बनाकर जिम्बाब्वे को विश्व रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया

जिम्बाब्वे ने टी20 विश्व कप के क्वालीफायर में बुधवार को यहां गाम्बिया के खिलाफ चार विकेट पर 344 रन के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड कायम किया। इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने ग्रुप बी के इस मैच में 43 गेंद में 15 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाकर जिम्बाब्वे को विश्व रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

जिम्बाब्वे ने इस मैच में 27 छक्के और 30 चौके लगाए

जिम्बाब्वे ने नेपाल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिसने पिछले साल एशियाई खेलों में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे ने इस मैच में 27 छक्के और 30 चौके लगाए। रजा के 15 छक्के, हालांकि किसी टी20 पारी में सर्वाधिक छक्कों का विश्व रिकॉर्ड नहीं है, यह रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है। साहिल ने साइप्रस के खिलाफ 18 छक्के लगाए थे। आईसीसी ने अपने सभी संबद्ध सदस्य देशों को टी20 अंतरराष्ट्रीय का दजी दिया है, जिसके कारण जब भी कमजोर देशों को तुलनात्मक रूप से मजबूत अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ खेलना होता है तो नये रिकॉर्ड कायम होने की संभावना अधिक होती है। जिम्बाब्वे इसके साथ ही टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के बीच इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के छह विकेट पर 297 रन को पीछे छोड़ते हुए टी20 में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई। गाम्बिया के मूसा जोबारतेह इस मुकाबले में चार ओवर में 93 रन लुटा कर सबसे महंगे गेंदबाज बने।

न्यूजीलैंड के बोवेस ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाया

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज चाड बोवेस ने बुधवार को केवल 103 गेंद पर दोहरा शतक जड़कर लिस्ट ए क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया। बोवेस ने खेल के इस प्रारूप में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया जो इससे पहले भारत के नारायण जगदीसन और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड के नाम दर्ज था। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बोवेस ने फोर्ड ट्रॉफी में कैंटरबरी की तरफ से ओटागों के खिलाफ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी।

जगदीसन और हेड ने 114 गेंदों में अपने-अपने दोहरे शतक पूरे किए

आखिर में 110 गैद पर 205 रन बनाकर आउट हुए जो लिस्ट ए क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर भी है। जगदीसन और हेड ने 114 गेंदों में अपने-अपने दोहरे शतक पूरे किए थे। हेड ने 2021-22 में मार्श कप में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए, जबकि तमिलनाडु के जगदीसन ने 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 277 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News