दिल्ली

Manu Bhaker Paris Olympics 2024 : मनु भाकर पिस्टल फाइनल में पहुंचीं

Manu Bhakar Paris Olympics2024

पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के महिला वर्ग के फ़ाइनल में आज भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर तीसरे स्थान रही। उन्हें कांस्य पदक मिला है। अब पेरिस ओलंपिक में भारत को अपना पहला पदक मिल गया है। मनु भाकर ने मुक़ाबले में 221.7 प्वाइंट हासिल हुए हैं।

Manu Bhaker wins bronze for India’s first medal at Paris Olympics

भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. आपको बता दें इस बार मनु भाकर दूसरा ओलंपिक है जबकि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने ओलंपिक खेल की शुरूआत की थी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर उन्हें बधाई देते हुए कहा – भारत की बेटी मनु भाकर ने ParisOlympics2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है; इस उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…

पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर कौन हैं

हमने जानने की कोशिश की तो बीबीसी समाचार से पता चला कि 2021 में मनु भाकर ने ‘बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2020’ पुरस्कार जीता था, जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। इससे पहले, 2018 में मेक्सिको में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन में मनु ने भारत के लिए दो गोल्ड मेडल जीते; पहला 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) श्रेणी में और दूसरा 10 मीटर एयर पिस्टल (मिक्स इवेंट) में। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी थीं।

मनु भाकर हरियाणा के झज्जर ज़िले के गोरिया गांव की रहने वाली है. उनकी मां स्कूल में पढ़ाती हैं, जबकि पिता मरीन इंजीनियर रहे हैं।

Comments

Related News