The SEBI circular : NSE, BSE To Be Alternative Trading Venues In Case Of Outage
SEBI ने 28 नवंबर को तकनीकी दिक्कत आने पर ट्रेडिंग जारी रखने को लेकर नए नियम जारी किए हैं। इस नियम के तहत यदि कोई तकनीकी दिक्कत आती है तो ट्रेडिंग को शिफ्ट किया जाएगा। ये नए नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे। सेबी ने एक सर्कुलर जारी कर सेबी ने दोनों एक्सचेंजों NSE और BSE को एक दूसरे के लिए अल्टरनेटिव ट्रेडिंग वेन्यू के रूप में काम करने का आदेश दिया है।
SEBI ने सर्कुलर में कहा कि दोनों एक्सचेंज एक ज्वाइंट स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) तैयार करेंगे
सेबी ने सर्कुलर में कहा कि एक्सचेंजों के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि BSE, NSE के लिए यह नियम Vice-A- Versa होगी। जिसका मतलब है कि दोनों एक्सचेंज एक-दूसरे के लिए जरूरत पड़ने पर अल्टरनेटिव ट्रेडिंग वेन्यू के रूप में कार्य करेंगे। सेबी ने कहा कि दोनों एक्सचेंज एक ज्वाइंट स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) तैयार करेंगे। SOP को सर्कुलर की तारीख से 60 दिनों के भीतर सेबी को प्रस्तुत करना होगा।
सर्कुलर में कहा गया है कि केवल एक मुख्य एक्सचेंज पर सूचीबद्ध शेयरों के लिए, स्क्रिप्स के लिए रिजर्व कॉन्ट्रैक्ट बनाए जा सकते हैं। इसमें कहा गया है कि इन रिजर्व कॉन्ट्रैक्ट्स को दूसरे एक्सचेंज पर आउटेज के समय लागू किया जाना चाहिए।
निफ्टी में भी 360 अंक की गिरावट
सेंसेक्स 1190 अंक गिरकर 79,043 के स्तर पर बंद सेंसेक्स 28 नवंबर को 1190 अंक (1.48%) की गिरावट देखने को मिली और ये 79,043 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 360 अंक (1.49%) की गिरावट रही, ये 23,914 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 221 अंक (0.41%) चढ़कर 54,782 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और केवल 1 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में गिरावट और 4 में तेजी रही। NSE का IT सेक्टर सबसे ज्यादा 2.39% गिरावट के साथ बंद हुआ।
सोने के भाव में बढ़त तो वहीं चांदी के दाम में गिरावट
सोने के भाव में 28 नवंबर को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 112 रुपए बढ़कर 76,287 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 76,175 रुपए प्रति दस ग्राम थी। दूसरी और चांदी के दाम में भी गिरावट हुई। ये 526 रुपए गिरकर 87,904 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 88,430 रुपए पर थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
दिसंबर 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियां
Stock Market Holidays In December: दिसंबर में शेयर बाजार कुल 10 दिन बंद रहेंगे। कैलेंडर वर्ष 2024 के आखिरी महीने में, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) और बीएसई नियमित शनिवार और रविवार के अलावा केवल एक त्यौहारी अवकाश पर कारोबार के लिए बंद रहेंगे। त्यौहार के दिन के अलावा, शेयर बाजार अगले महीने नौ दिन बंद रहेंगे, जिनमें पांच रविवार और चार शनिवार शामिल हैं।
Comments