अन्य स्टेट मध्य प्रदेश

भोपाल मंडल से गुजरने वाली ये 7 ट्रेनें डायवर्ट

central-railway-pune-division-daund

central railway pune division daund station train list : मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य चालू है जिस कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। आपको यात्रा करने में समस्या न हो इसके लिए रेलवे के पूछताछ सेवा केंद्र 139 से सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। उसके बाद ही यात्रा पर निकलें।

भोपाल मंडल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों का रूट डायवर्ट लिस्ट

  1. गाड़ी संख्या 14805, यशवंतपुर – बाड़मेर एक्सप्रेस 29 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल – बल्लारि – हुबली – मिरज – पुणे के माध्यम से परिवर्तित मार्ग से जाएगी.
  2. गाड़ी संख्या 22689, अहमदाबाद – यशवंतपुर एक्सप्रेस 30 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सूरत – भुसावल – पुणे – मिरज – हुबली के माध्यम से परिवर्तित मार्ग से जाएगी.
  3. गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर – यशवंतपुर एक्सप्रेस 30 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे – मिरज – हुबली के माध्यम से परिवर्तित मार्ग से जाएगी.
  4. गाड़ी संख्या 09627, अजमेर – सोलापुर स्पेशल एक्सप्रेस 31 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे – मिरज – कुडूवाडी के माध्यम से परिवर्तित मार्ग से जाएगी.
  5. गाड़ी संख्या 09628, सोलापुर अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस 1 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कुडूवाडी – मिरज – पुणे के माध्यम से परिवर्तित मार्ग से जाएगी.

टर्मिनेट / शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेन

  1. गाड़ी संख्या 22944, इंदौर-दौंड एक्सप्रेस 29 से 31 जुलाई तक पुणे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
  2. गाड़ी संख्या 22943, दौंड-इंदौर एक्सप्रेस 30 जुलाई से 1 अगस्त तक पुणे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी.

दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपडेट

Railways danapur secunderabad special train : ट्रेन संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल 1 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगी। ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों से होकर जाएगी।वही ट्रेन संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी। अब 4 अगस्त से 29 सितंबर तक चलेगी. ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News