मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। क्लोरीन गैस से लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और उल्टी की शिकायत होने लगी। गैस रिसाव होने से कंपनी के कर्मचारी समेत आसपास रहने वाले करीब 60 से 70 लोग प्रभावित हुए हैं। दो लोगों की हालत गंभीर कंपनी की एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना शनिवार करीब 8 बजे बरगवा क्षेत्र की है। सभी लोगों को पहले सोडा फैक्ट्री में स्थित अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं होने के कारण कंपाउंडर एचडी शुक्ला लोगों का इलाज कर रहे थे। यहां तक कि अस्पताल में मात्र दो ही बेड मौजूद थे।
अनूपपुर कलेक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर भी ये खबर की सूचना दी हैं
Comments