Salman Khan-Lawrence Bishnoi Update News
सलमान खान को बीकानेर में गुरु जंभेश्वर समाधि स्थल पर माफी मांगे
Update 20 October: बॉलीवुड के मशहूर राइटर सलीम खान ने इस इंटरव्यू में सलमान खान पर लगे काले हिरण शिकार मामले को झूठा बताया है. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने सलीम खान के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए एक्टर और उनके परिवार पर समाज को दूसरी बार अपमानित करने का आरोप लगाया है।
सच को दबाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि कांकाणी गांव में हुए हिरण शिकार की घटना के 20 से अधिक चश्मदीद गवाह हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा मामला कैसे झूठा हो सकता है, जब पुलिस ने हिरणों के अवशेष और सलमान खान की बंदूक भी बरामद की थी. बूड़िया ने सलमान खान को दोषी ठहराने वाले कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर सलमान खान को सजा सुनाई थी, और इस तरह के आरोपों से सच को दबाया नहीं जा सकता।
सलमान को बीकानेर में गुरु जंभेश्वर समाधि स्थल पर माफी मांगनी चाहिए.
बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सलमान खान और उनके परिवार से माफी की मांग की है. और कहा कि अगर सलमान खान निर्दोष हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि पुलिस, वन विभाग, चश्मदीद गवाह और न्यायालय सभी झूठे हैं?” आगे कहा कि मुजरिमों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.” खावा ने आगे कहा कि सलमान को बीकानेर में गुरु जंभेश्वर समाधि स्थल पर माफी मांगनी चाहिए.
लॉरेंस बिश्नोई की लिस्ट में ये बड़े नाम भी हैं शामिल
Update 19 October: लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को कई बार धमकियां मिल चुकी है. स्थिति को देखते हुए सलमान की सुरक्षा पहले से काफी बढ़ा दी गई है. लॉरेंस की लिस्ट में केवल बॉलीवुड के एक्टर ही नहीं बल्कि कॉमेडियन समेत कई लोग शामिल हैं.
- बाबा सिद्दीकी का बेटा जीशान सिद्दीकी भी लॉरेंस की रडार पर है. बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले संदिग्ध धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह ने पुलिस के सामने कुबुल किया है कि वो 12 अक्टूबर को जीशान को मारने आए थे, लेकिन उन्होंने उनके पिता को गोली मार दी.
- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत भी लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर हैं. फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की कोशिश की थी. दिल्ली में मुनव्वर पर हमले की प्लानिंग की गई थी. हालांकि, वक्त रहते ही पुलिस ने मुनव्वर को बचाकर उन्हें मुंबई भेज दिया, जिससे इन जैसे लोग आगे भी हिन्दू धर्म पर कोई टिप्पणी कर सके।
यदि सरकार जाग जाए तो फिर लॉरेंस बिश्नोई जैसे लोगों को कुछ करने की जरूरत ही न पड़े
मुनव्वर फारुकी हो या सलमान खान हिन्दू या मुस्लिम कोई जाती या धर्म का व्यक्ति जो वो यदि दूसरे धर्म पर कोई गलत टिप्पणी करता है तो देश के कानून में ये व्यवस्था होनी चाहिए कि उसको उस टिप्पणी के लिए कड़ी सजा मिले। अब भाई जब कोई कानून ही इन बातों पर लागू नहीं होता तो फिर बिश्नोई जैसे लोग ऐसी स्थिति का फायदा उठा लेते हैं जिनमें कई गलत लोगों के साथ साथ सही लोग भी मारे जाते है। इसलिए देश में धर्म के लिए कोई तो कानून होना चाहिए। और यदि है तो उस पर काम होना चाहिए।
यदि कोई किसी अन्य धर्म के बारे में गलत टिप्पणी करता है तो कानून में क्या प्रावधान है जिससे उस व्यक्ति को सजा मिले
- धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से अपमान करना : भारत के कानून के हिसाब से यदि कोई व्यक्ति किसी धर्म या धार्मिक आस्थाओं का जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से अपमान करता है, जिससे किसी समूह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती है, तो उसे इस धारा के तहत सजा दी जाती है। इसके लिए तीन साल तक की सजा, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
- सार्वजनिक तौर पर शत्रुता फैलाने वाले बयान देना : व्यक्ति सार्वजनिक रूप से बयान देकर धर्म, जाति या समुदाय के बीच शत्रुता या अशांति फैलाता है। इसके तहत दोषी पाए जाने पर दो साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
Update 18 October: खबर है कि सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई से लगातार मिलती धमकियों के बीच नई बुलेट प्रूफ और हाइटेक कार खरीद ली है। उन्होंने निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है। इस SUV में बम अलर्ट इंडिकेटर, फायरप्रूफ ग्लास और प्राइवेसी बढ़ाने के लिए टिंटेड विंडो के साथ हाई-टेक सुरक्षा सुविधाएं हैं।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिली धमकी, क्या सलमान खान को माफी मांग लेना चाहिए
Update 17 October: मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा है। इसमें सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है। मैसेज भेजने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हवाले से कहा है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें पांच करोड़ रुपये देने होंगे। इसे हल्के में लेने की गलती न करें।
मैसेज में कहा गया कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा। मुंबई पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले में मुंबई पुलिस ने वर्ली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया ।
लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी मांग लें, इसी में सलमान खान भलाई : शूटर योगेश कुमार
जॉइंट ऑपरेशन में नादिर शाह हत्याकांड का आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर योगेश को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. गिरफ्तारी के बाद योगेश कुमार ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को सलाह दी है कि वह लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी मांग लें, इसी में उसकी भलाई है. योगेश ने कहा कि लॉरेंस खुद सलमान के लिए योजना बना रहा है. उसके आदमी सलमान के पीछे लगे हैं।
सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफ़ी मांग लेनी चाहिए
शार्प शूटर मीडिया के सवालों को बेख़ौफ़ होकर जवाब दे रहा था. जब उससे सलमान खान के बारे में सवाल किया गया तो उसने कहा कि वह बॉलीवुड एक्टर की रेकी में शामिल नहीं था. लेकिन, मेरे ख्याल से सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफ़ी मांग लेनी चाहिए. इसी में उसकी भलाई है. क्या सलमान खान के माफी मांग लेने से सारा मामला खत्म हो जाएगा। क्या फिर ऐसे कोई लॉरेंस बिश्नोई पैदा नहीं होगा। भविष्य में यदि इस प्रकार का कोई भी कांड नहीं चाहिए तो सरकार को दोनों में समझौता करवाना चाहिए और बिश्नोई जैसे किसी भी इंसान को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। बेशक सलमान खान ने यदि कुछ गलत किया है तो सजा भी मिलनी चाहिए लेकिन कानून को कोई आम आदमी अपने हाथ में ले और खुद सारे फैसले करे तो तो फिर संविधान की जरूरत क्या है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर शेयर कर राम गोपाल वर्मा ने किया विवादित ट्वीट
Update 16 october : फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इस गैंग के सरगना गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर X (ट्विटर) पर शेयर करते हुए उसे गुड लुकिंग बताया है। जिसके बाद यूजर्स ने राम गोपाल से कहा कि उन्हें लॉरेंस की बायोपिक बनानी चाहिए।
वर्मा ने लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अगर कोई फिल्म सबसे बड़े गैंगस्टर पर आधारित हो, तो कोई भी फिल्म निर्माता दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसे दिखने वाले व्यक्ति को कास्ट नहीं करेगा… लेकिन यहां, मैं एक भी फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी से ज्यादा अच्छा दिखता हो।”
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं रामगोपाल वर्मा
उन्होंने इससे अगली पोस्ट में लिखा, “मैं चाहता हूं सलमान खान B (Bishnoi) को एक सुपर काउंटर धमकी दे वरना ये टाइगर स्टार की कायरता की तरह लगेगा।”
लॉरेंस बिश्नोई को बिश्नोई समाज का खुलकर समर्थन
लॉरेंस बिश्नोई का बिश्नोई समाज ने खुलकर समर्थन किया है. बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई समाज का बेटा है और हमेशा रहेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि लॉरेंस पर लगाए गए आरोप अभी तक साबित नहीं हुए हैं, और जब तक दोष सिद्ध नहीं होता, उसे अपराधी नहीं कहा जा सकता.
सलमान खान से खफा बिश्नोई समाज
इस दौरान देवेंद्र बिश्नोई ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सलमान खान अगर जंभेश्वर धाम आकर शिकार न करने की शपथ लेते हैं और माफी मांगते हैं, तो बिश्नोई समाज उन्हें माफ करने पर विचार कर सकता है. उन्होंने सलमान को लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, “वैसे, सलमान शरीफ इंसान नहीं हैं.” यह बयान उस पुराने मामले से जुड़ा है, जब सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था, जिसके चलते बिश्नोई समाज उनसे खफा है।
बिश्नोई गैंग नहीं, बल्कि ये लॉरेंस गैंग हो सकती है
पहले खबर आ रही थी कि ये ‘बिश्नोई गैंग’ नहीं है बल्कि ये ‘लॉरेंस गैंग’ (Lawrence Bishnoi Gang) हो सकती है. बिश्नोई गैंग और लॉरेंस गैंग में काफी अंतर है।
सलमान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों अपराधी हैं ये बोल कर लॉरेंस बिश्नोई से विश्नोई समाज ने किया था किनारा
विश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई का कहना है कि विश्नोई समाज किसी भी अपराध का समर्थन नहीं करता है. अगर लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है तो वो गलत है. समाज का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उनका कहना था कि अगर हमारा समाज पेड़ों के लिए कुर्बानी दे सकता है, तो इंसान की हत्या का समर्थन कैसे करेगा.
दूसरी तरफ काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान द्वारा समाज से माफी न मांगने को लेकर उन्होंने कहा कि माफी मांगना या न मांगना उनका मामला है. लेकिन, हम हत्या के समर्थन में नहीं हैं. हमारे विचार में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों ही अपराधी हैं।
बिश्नोई समाज क्या है, क्या लॉरेंस बिश्नोई और बिश्नोई समाज एक हैं
बिश्नोई समाज जाति नहीं है, यह एक समुदाय है, एक लाइफस्टाइल है. मॉडर्न लाइफस्टाइल, जिसमें प्रकृति को लेकर प्रेम भावना है. भविष्य के आधुनिक समाज की भावना. खेजड़ली, चिपको आंदोलन खड़े करना और प्रकृति के लिए लड़ जाना.
विश्नोई समाज एक प्रगतिशील और पर्यावरण प्रेमी समाज है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है। विश्नोई समाज अपने संस्कारों और परंपराओं के माध्यम से समाज में प्रेम, करुणा, सद्भाव, और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। विश्नोई समाज अपनी अनूठी संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है।
पर्यावरण संरक्षण में बिश्नोई जाति का योगदान :
विश्व में बिश्नोई समाज को पर्यावरण संरक्षक के रूप में जाना जाता है। हरे पेड़ों और वन्य जीवों की रक्षा के लिए, बिश्नोई समाज के लोगों ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक अनेक बलिदान दिए हैं। यह भावना गुरु जांभोजी की पर्यावरणीय शिक्षा और उनके द्वारा स्थापित 29 सिद्धांतों से प्रेरित है।
बिश्नोई शब्द (Bishnoi): बिश्नोई शब्द की उत्पति ‘बिस’ और ‘नोई’ से हुई है। स्थानीय भाषा में ‘बिस’ का अर्थ ’20’ और ‘नोई’ का अर्थ ‘9’ होता है। दोनों का योग करने पर योग 29 होता है। गुरू जंभेश्वर ने अपने अनुयायियों को 29 नियमों की आचार संहिता प्रदान की थी। इन नियमों का पालन करके मनुष्य सरलता से परमात्मा की प्राप्ति कर सकता हैं, जिसका समुदाय पालन करता हैं। इसी कारण इस समुदाय का नाम ‘बिश्नोई’ पड़ा।
स्थानीय बोली में एक कहावत प्रचलित है कि –
“उणतीस धर्म की आंखड़ी, हृदय धरियो जोय जाम्भोजी कृपा करी, नाम बिश्नोई होय।
जो लोग जंभेश्वर के 29 नियमों का हृदय से पालन करते हैं वे लोग ही बिश्नोई हुए हैं।
29 नियम इस प्रकार हैं-
- तीस दिन सूतक रखना ।
- पांच दिन ऋतुवन्ती स्त्री का गृहकार्य से पृथक रहना ।
- प्रतिदिन सवेरे स्नान करना ।
- शील का पालन करना व संतोष रखना ।
- बाह्य और आन्तरिक पवित्रता रखना ।
- द्विकाल संध्या उपासना करना।
- संध्या समय आरती और हरिगुण गाना ।
- निष्ठा और प्रेमपूर्वक हवन करना ।
- पानी, ईंधन और दूध को छान कर प्रयोग में लेना ।
- वाणी विचार कर बोलना ।
- क्षमा दया धारण करना ।
- चोरी नहीं करनी ।
- निन्दा नहीं करनी ।
- झूठनहीं बोलना ।
- वाद विवाद का त्याग करना ।
- अमावस्या का व्रत रखना ।
- विष्णुका भजन करना ।
- जीव दया पालणी ।
- हरा वृक्ष नहीं काटना ।
- काम, क्रोध आदि अजरों को वश में करना ।
- रसोई अपने हाथ से बनानी ।
- थाट अमर रखना ।
- बैल बधिया नहीं कराना ।
- अमल नहीं खाना ।
- तम्बाकू का सेवन नहीं करना ।
- भांग नहीं पीना ।
- मद्यपान नहीं करना ।
- मांस नहीं खाना ।
- नीला वस्त्र व नील का त्याग करना।
भारत में बिश्नोई जाति की जनसंख्या क्या है
राजस्थान की बीकानेर रियासत बिश्नोई जाति का उद्गम स्थल है। गुरु जांभोजी, जिन्होंने 15 वीं शताब्दी में बिश्नोई धर्म की स्थापना की। आज बिश्नोई जाति भारत के विभिन्न राज्यों में फैली हुई है और समाज के वरिष्ठजनों के अनुसार, भारत में बिश्नोई समुदाय की आबादी लगभग 13 लाख है। राजस्थान बिश्नोई जाति का गढ़ माना जाता है, जहां उनकी आबादी लगभग 9 लाख है। राजस्थान के नागौर, जोधपुर, सांचौर, जालोर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले बिश्नोई समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण केंद्र हैं। हरियाणा में बिश्नोई समुदाय की आबादी लगभग 2 लाख है। पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित देश-विदेश में भी बिश्नोई समुदाय के लोग रहते हैं।
1 thought on “Salman khan-Lawrence Bishnoi update : सलमान खान पर लॉरेंस बिश्नोई का खतरा, सलमान ने खरीदी करोड़ों की नई बुलेट प्रूफ़ कार”