भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी।
India’s squad for T20I series against England announced : इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है। वह वनडे वर्ल्डकप फाइनल के 14 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। मोहम्मद शमी को अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है, तो उनके पास सबसे तेज 200 वनडे विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वह स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है।
image credit : BCCI
BCCI ने जारी की लिस्ट
BCCI की मीटिंग में टीम का चयन हुआ और फिर चुने गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया. सबसे चौंकाने वाली एंट्री इसमें शमी की रही है, जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे थे। अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया, सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगी। ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली, उनकी जगह ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर होंगे। वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह दी गई। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। 6 फरवरी से 3 वनडे की सीरीज शुरू होगी। वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ।
Comments