दिल्ली स्टॉक मार्किट

Union Budget live : 01 फरवरी, शनिवार को शेयर बाजार खुले रहेंगे, stock markets will remain open on Saturday

stock markets occasionally operate on Saturdays for special events, such as the Union Budget

Union Budget 2025 : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अलग-अलग सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है. बाजार सामान्य समयानुसार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे। इस बार कारोबारी हफ्ता 5 दिन का नहीं बल्कि 6 दिनों का होगा। बजट के चलते शेयर बाजार खुला रहेगा। जैसे-जैसे वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी वैसे-वैसे इसका असर शेयर बाजार पर सीधा पड़ने वाला है।

पहले भी शनिवार के दिन स्टॉक मार्केट खोला गया है।

इससे पहले 28 फरवरी 2015 को शनिवार के दिन बजट पेश हुआ और स्टॉक मार्केट खोला गया। उसके बाद 01 फरवरी 2020 को शनिवार था, लेकिन तब भी शनिवार को बजट पेश किया गया और शेयर बाजार भी ट्रेडिंग के लिए खोला गया है। इस बार भी शनिवार 1 फरवरी 2025 को शेयर बाजार के रेगुलर टाइमिंग पर कारोबार होने की उम्मीद है।

आठवां बजट में कई बड़े एलान कर सकती हैं वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। बजट सत्र के पहले भाग में 31 जनवरी से 13 फरवरी तक नौ बैठकें होंगी। सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होगा. पूरे बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी।

  • आने वाले बजट में सरकार का गांवों पर खास ध्यान है।
  • विकास की संभावनाओं वाले पंचायत की पहचान की जाएगी।
  • RRB को आत्मनिर्भर बनने के लिए टेक्निकल सपोर्ट के लिए इंसेंटिव मिल सकता है।
  • केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय बजट 2025 में पीएम-किसान योजना के तहत कैश ट्रांसफर में बढ़ोतरी की जा सकती है।
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए एक खास स्कीम आ सकती है।
  • एजीआर देय के चलते कंपनियों के कैश फ्लो पर असर पड़ा है. ऐसे में कंपनियों की मांग है कि उन्हें अपने घाटे को आगे बढ़ाने के लिए मंजूरी मिले।
  • बजट सेशन में बीमा अधिनियम (Insurance Act), नए आयकर कानून (New Income Tax Law) में बदलाव की संभावना है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News