अन्य स्टेट दिल्ली मध्य प्रदेश

Pahlgam Attack : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला

Pahlgam Attack update live : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले में सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि 5 मजदूरों के घायल होने की सूचना है। बता दें कि यह हमला सोनमर्ग के गगनगीर इलाके में हुई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से बात की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से मुठभेड़ की जानकारी ली है। जम्मू डिवीजन के डोडा में 34 दिन में यह पांचवां एनकाउंटर है। इससे पहले 9 जुलाई को एनकाउंटर हुआ था। यहां 26 जून को एक और 12 जून को 2 हमले हुए थे।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों की मौत से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। राष्ट्र मजबूती से उनके साथ खड़ा है।

सऊदी से आज रात ही स्वदेश लौट रहे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लौटने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर हैं। इसी बीच आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने कायराना वारदात को अंजाम देते हुए इस बार आम लोगों को निशाना बनाया है। केंद्र सरकार पूरे मामले पर करीबी नजर रख रही है। खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक भी बुलाई है।

आतंकियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के डेसा में आतंकियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए। एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है। सर्चिंग के दौरान आतंकी फायरिंग करते हुए भागे। घना जंगल होने की वजह से वे बच निकले। सोमवार रात 9 बजे के आसपास फिर गोलीबारी हुई। इसमें 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद हुए राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों में कैप्टन बृजेश थापा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के और सिपाही बृजेंद्र, सिपाही अजय राजस्थान के झुंझुनूं के रहने वाले थे।

सऊदी के राजदूत का बयान : भारत में सऊदी के राजदूत अब्दुल नासिर अलशाली ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मेरी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News