राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम- 2024 “स्कूल चलें हम” अभियान का शुभारंभ
राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम- 2024 “स्कूल चलें हम” अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में सर्वसुविधायुक्त 369 सीएम राइज स्कूलों का संचालन आरंभ कर दिया है। इस समारोह मुख्यमंत्री के अलावा विश्वास सांरंग, कृष्णा गौर एवं महापौर भी शामिल थी। वहीं कार्यक्रम में मंत्री कुंवर विजय शाह भी सम्मिलित हुए। जब उनसे पत्रकारों ने बात की तो उनका जबाव था कि शिक्षा के क्षेत्र में रहते हुए राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा मैं 35 साल से कर रहा हूं आठ बार का विधायक हूं और यह मेरा सौभाग्य है हर मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट में मुझे जगह दी मैं धन्यवाद देना चाहूंगा माननीय मोहन जी का भी कि उन्होंने फिर मुझे इस काबिल समझा शिक्षा मंत्री रहते हुए हमने चाहा था राष्ट्रीय तिरंगा झंडा जनगण मन रोटेशन पद्धति और जय हिंद उसका उपयोग हमने आदेश निकाला था. अभी हमने निवेदन किया है कि बच्चा पहली क्लास में जब जावे तो राष्ट्रीय तिरंगा झंडा और राष्ट्रीय गान से अवगत होना चाहिए हमने हमारी भावना से मुख्यमंत्री को अवबोध कराया है झंडा बंदन और जनगण मन व अनिवार्य होना चाहिए ऐसा मेरा निवेदन है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव नवप्रवेशी विद्यार्थियों का किया स्वागत
शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। शाला में नवप्रवेशी विद्यार्थियों को दुलार कर, तिलक लगाकर व पुस्तकें भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा श्री उदय प्रताप सिंह, खेल एवं युवा कल्याण सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्संख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, महापौर श्रीमती मालती राय, पूर्व प्रोटेम विधानसभा स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्री भगवानदास सबनानी तथा अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
Comments