Bangladeshs big decision : बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने से इनकार कर दिया है, बांग्लादेश ने लंबे समय से टी-20 वर्ल्ड भारत में खेलने पर बड़ा फैसला सुनाया है। बांग्लादेश ने भारत में टी-20 वर्ल्ड-कप खेलने से मना कर दिया है। BCB के प्रेसीडेंट ने जानकारी दी कि हम टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं लेकिन भारत में नहीं, साथ ही उन्होंने कहा कि हम ICC से एक बार फिर अपनी मांर रखेंगे।
स्कॉटलैंड को ही क्यों मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप में मौका?
यूरोप क्वालिफायर (जुलाई 2025 में) में स्कॉटलैंड ने आखिरी मैचों में इटली और जर्सी से हार झेली. तब उस पॉइंट्स टेबल में नीदरलैंड्स टॉप पर, इटली दूसरे, जर्सी तीसरे, और स्कॉटलैंड चौथे पर थी. इसलिए स्कॉटलैंड 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई नहीं कर पाई थी.
अब ICC ने रैंकिंग्स के आधार पर फैसला हो सकता है, स्कॉटलैंड ICC T20 रैंकिंग में 14वें नंबर पर हैं, जो टूर्नामेंट में ना होने वाली टीमों में सबसे ऊंची रैंक वाली टीम है. यह नियम पहले भी लागू हुआ है, जैसे 2009 में जिम्बाब्वे के बाहर होने पर स्कॉटलैंड को मौका मिला था.
BCB vs ICC T20 World Cup row live updates:
ICC के फाइनल फैसले का इंतज़ार है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान क्या करता है। पहले, पाकिस्तानी मीडिया में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ खड़ा रहेगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अगर बांग्लादेश की मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो पाकिस्तान भी टूर्नामेंट का बॉयकॉट करेगा। अब क्या PCB T20 वर्ल्ड कप से हटने के अपने रुख पर कायम रहेगा?

Comments