मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी के बयान की मैं घोर निंदा करता हूं। उन्होंने पूरे हिंदू समाज को लज्जित किया है। नेता प्रतिपक्ष ने हिंदू समाज को लज्जित करने का बयान दिया है। हिंदूओं को हिंसक बताना ये उनकी कुत्सित मानसिकता है। हिंदूओं को लेकर इस तरह के बयान से पूरे देश में उबाल है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए। उनके इस बयान से पूरे देश के हिंदू समाज की भावना आहत हुई है।
क्या कहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने हिन्दुआें के लिए देखें वीडियो –
राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए – विधायक रामेश्वर शर्मा
हुजूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए, जो हिंदुस्तान के अंदर खड़े होकर 80 फीसदी से अधिक हिंदू आबादी को हिंसक कह रहे हैं। राहुल गांधी के पूर्वजों ने हिंदुओं को सौ-सौ घाव दिए हैं। देश के विभाजन में लाशों की ढेर लग गई। पाकिस्तान में हिंदुओं को काटा गया है। उन्होंने कहा कि राहुल ने बता ही दिया कि वह फिरोज खान के नाती हैं। उनके खून के अंदर हिंदू का खून होता तो वह कभी हिंदुओं को हिंसक नहीं कहते। हिंदुस्तान के अंदर भी आपके राज में हिंदुओं की गाड़ियां जलाई गई हैं, दंगे हुए हैं। वहीं चेतावनी देते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। अगर वे माफी नहीं मांगते तो देशभर में कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ राहुल गांधी के बयान पर –
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के इस बयान पर कहा कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। गर्व है कि हम हिंदू हैं। मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ’एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ’शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी? आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।
आखिर ऐसा क्या कहा था राहुल गांधी ने
सोमवार 1 जुलाई को संसद सत्र के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भगवान शिव की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि शिव जी की फोटो देखिए, त्रिशूल जमीन में गड़ा है। वह अहिंसा की बात करते हैं। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंस, नफरत, नफरत, नफरत, असत्य, असत्य, असत्य और फिर बीजेपी सांसदों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप हिंदू हो ही नहीं। राहुल गांधी के इसी बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है।
Comments