छत्तीसगढ

CM साय ने रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में युवा महोत्सव का किया शुभारंभ

CM Sai inauguration youth festival in chhattisgarh : राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीन दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी CM अरुण साव, विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और खेल मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में CM साय युवाओं से सीधा संवाद कर रहे हैं और उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं।

लेज़र शो के माध्यम से भारत देश के विकास में एक दशक की गांथा का प्रदर्शन

इसमें मुख्य आकर्षण “मैं अयोध्या हूं” के द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के संबंध में नाटक मंचन किया जाएगा। और बेहतरीन लेज़र शो के माध्यम से भारत देश के विकास में एक दशक की गांथा का प्रदर्शन होगा।

12, 13 और 14 जनवरी तीनों दिन प्रदेश भर से आए युवा कलाकार प्रतिभागियों का विभिन्न सांस्कृतिक, बौद्धिक विकास और पारंपरिक विधाओं जैसे लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्वकला, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद और रॉक बैण्ड का प्रदर्शन किया जाएगा।

युवाओं का संवाद

13 जनवरी, 2025 को महोत्सव के दूसरे दिन ‘सुपर 30 फेम’ आनंद कुमार सर के साथ युवाओं का संवाद होगा। साथ ही साथ “ऐसा जादू है मेरे बस्तर में” फेम दायरा बैण्ड की प्रस्तुति होगी।

युवा कवि सम्मेलन में शामिल होंगे कुमार विश्वास

मकर संक्रांति यानि 14 जनवरी के दिन प्रदेश के राज्यपाल राज्य युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं कार्यक्रम का समापन करेंगे। इसके साथ ही सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास एवं स्थानीय कवियों के साथ ‘‘युवा कवि सम्मेलन’’ में समा बांधेंगे। कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों की सकुशल वापसी सुनिश्चित कराई जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News