उत्तर प्रदेश

CM yogi in mahakumbh : भारत अखंड रहेगा तभी धर्मस्थल रहेंगे सुरक्षित, कुंभ के बाद दूसरी बार सिरसा पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा

CM YOGI IN PRADEEP MISHRA KATHA MANDAP : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होकर भारत की अखंडता और सनातन धर्म की सुरक्षा पर जोर दिया उन्होंने कहा कि जब तक भारत अखंड रहेगा तभी सभी धर्म स्थल सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान उन्होंने हिंदू संस्कृति रामराज और सनातन परंपराओं की रक्षा का भी संकल्प दोहराया।

मुख्यमंत्री योगी ने मंच से सनातन धर्म की सुरक्षा और उसके प्रचार प्रसार का लिया संकल्प

सोमवार 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल उस समय कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर हर हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे गूंज उठे। सीएम योगी के आगमन से श्रद्धालु में उत्साह देखने को मिला उन्होंने कथा स्थल पर विशेष पूजा अर्चना भी की। सनातन धर्म की सुरक्षा का संकल्प योगी आदित्यनाथ ने मंच में मंच से सनातन धर्म की सुरक्षा और उसके प्रचार प्रसार का संकल्प लिया उन्होंने कहा कि भारत को तोड़ने की साजिश लगातार हो रही हैं लेकिन जब तक हिंदू समाज एकजुट रहेगा कोई भी शक्ति भारत की संस्कृति और धार्मिक स्थलों को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।

रामराज की ओर बढ़ते कदम सीएम योगी ने अयोध्या में भव्य

राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि रामराज की परिकल्पना अब साकार हो रही है उन्होंने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाएं पूरे देश में लोकप्रिय हैं उनकी शिव शिव महापुराण कथा और शिव पुराण की व्याख्या लाखों लोगों तक पहुंचती है। इस कथा में उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा गौ रक्षा और हिंदू परंपराओं को अपनाने का संदेश दिया है।

“दुनिया में कहीं और इतने विशाल जनसमूह का समागम संभव नहीं है। सनातन धर्म के इस अभियान के साथ हम सबको इस पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अब तक 52 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में लगा चुके हैं आस्था की डुबकी

आपको बता दें अभी तक महाकुंभ प्रयागराज में 53 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं और इतने विशाल जनसमूह का समागम संभव नहीं है। सनातन धर्म के इस अभियान के साथ हम सबको इस पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए कि हम सनातन है और इसी के लिए स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू वही तो संदेश हमारा महात्म को दे रहा है हिंदू होने का मतलब विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना हिंदू होने का मतलब भारत की एकता और अखंडता की गारंटी देना हिंदू होने का मतलब केवल मनुष्य ही नहीं चराचर जगत की सुरक्षा की गारंटी देना और होने पर हम सबको गौरव की अनुभूति करनी चाहिए और महा का यही संदेश है।

संतों, आश्रमों और संस्थाओं से बोले, जारी रखें भंडारा-प्रसाद वितरण

मुख्यमंत्री ने संतों, आश्रमों और विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से अपील किया है कि वे भंडारे और प्रसाद वितरण की पवित्र व्यवस्था को अनवरत जारी रखें, ताकि सभी श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें।

कथावाचक प्रदीप मिश्रा 23 फरवरी तक सिरसा में करेंगे कथा

हरियाणा के सिरसा शहर में प्रसिद्ध कथावाचक सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा आज सोमवार से शिव महापुराण कथा करेंगे। प्रदीप मिश्रा रविवार शाम को सिरसा पहुंचे। शहर में काफिले के साथ निकलते हुए वह पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के निवास पर पहुंचे। इस कथा के आयोजक गोपाल कांडा ही हैं।

प्रदीप मिश्रा 23 फरवरी तक सिरसा की तारा बाबा कुटिया में रोजाना दोपहर 1.30 बजे से शाम 5 बजे तक शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे। कांडा बंधुओं का दावा है कि कथा सुनने के लिए पांच लाख श्रद्धालु आएंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News