स्टॉक मार्किट

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में SEBI चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया देशभर में प्रदर्शन

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जेपीसी जांच और SEBI चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने आज देशभर में प्रदर्शन किया। भोपाल में हुए प्रदर्शन के दौरान, पुलिस ने बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिससे दो विधायक गिर पड़े।

ED कार्यालय की ओर बढ़ते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर रोक दिया। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और महेश परमार ने बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर उन्हें रोक दिया। श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल को पुलिस ने बैरिकेड से नीचे उतार दिया।

राजभवन के सामने हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस से कांग्रेसियों की झड़प भी हो गई। इसके बाद कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू सड़क पर लेटे तो पुलिसकर्मी उन्हें घसीटकर ले गए। फिलहाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय राजभवन के सामने धरने पर बैठे हैं। वहीं, प्रयागराज में भी प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई।

सज्जन सिंह वर्मा ने भी सेबी में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ भोपाल में ईङी कार्यालय के घेराव तथा प्रदर्शन किया।

ओड़िशा में भी कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन

Hindenburg Report पर जेपीसी द्वारा जांच कराए जाने की मांग को लेकर ओड़िशा में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन।

क्या था अडानी और हिंडनबर्ग रिसर्च का मामला

अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च ने हाल में अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि सेबी की प्रमुख बुच और उनके पति की अडाणी समूह से जुड़ी कथित अनियमितताओं में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ‘विदेशी फंड’ में हिस्सेदारी थी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News