रिलेशनशिप

वीरेंद्र सहवाग और आरती के तलाक की चर्चाएं तेज

Indian cricket legend Virender Sehwag and his wife Arti Ahlawat are reportedly getting a divorce after 20 years of marriage.

भारतीय टीम क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और आरती सहवाग के बीच तलाक लेने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. 46 साल के वीरू ने अपनी दूर की कजन आरती से लव-मैरिज की थी. दोनों आकर्षण को प्यार का नाम दिया और शादी की अब जब वो आकर्षण खत्म हो गया तो प्यार खत्म हो गया और तलाक की नौबत आ गई। अब ढलती उम्र में दोनों अलग होने जा रहे हैं।

जिस आकर्षण को लोग प्यार का नाम देते हैं वो प्यार नहीं होता है प्यार तो बस होता है और होता ही जाता है चाहे सामने वाला कितना भी बुरा क्यों न हो क्योंकि प्यार बेवजह किया जाता है किसी वजह से किया गया प्यार प्यार नहीं आकर्षण होता है और यही आकर्षण एक दिन खत्म हो जाता है।

यही हाल आज के जोड़ों का हो रहा है पिछले कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान व कमल हसन और सरिका ठाकुर एक दूसरे से अलग हुए थे। इसी तर्ज पर माइक्रो-सॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स भी इसी तर्ज पर लंबे वक्‍त तक शादी के बाद तलाक लेकर पत्‍नी से अलग हुए थे।

सहवाग और आरती के अलग होने की खबर से फैंस शॉक्ड

वीरेंद्र सहवाग की शादी साल 2004 में हुई थी। उनके दो बेटे आर्यवीर और वेदांत भी क्रिकेट के खेल में ही अपना करियर बना रहे हैं. सहवाग और आरती के अलग होने की खबरों से क्रिकेट फैन्‍स शॉक्‍ड हैं। अब यहां लोगों को शॉक्ड नहीं होना चाहिए क्योंकि भाई उन्होंने शादी की जितना एक दूसरे के साथ रह सकते थे रह लिया अब नई दुनिया नई राह देखना है तो ये उनकी मर्जी, उनका जीवन, इसमें फैंस को लेना देना। मगर बेवजह शॉक्ड होंगे और हाय तौबा मचाएंगे।

क्या होता है ग्रे डाइवोर्स

ग्रे-डिवोर्स अक्‍सर 30 से 40 की उम्र में तलाक से अलग होता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि आज के दौर में पति-पत्‍नी दोनों कमा रहे हैं. ऐसे में दोनों ने मिलकर करीब दो से तीन दशक साथ मिलकर काफी संपत्ति जोड़ ली होती है. उसके विभाजन से जुड़ी कानूनी चुनौतियों का उन्‍हें सामना करना पड़ता है. इसके अलावा गुजारा भत्ता और रिटायरमेंट बेनिफिट जैसे पहलुओं पर भी कोर्ट गौर करता है। ये सब विस्तार जाने के लिए हमारे इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं : क्या है Gray divorce, इसके फायदे और नुकसान क्या है? भारत में तलाक का कानूनी आधार क्या है?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News