बांग्लादेश के खिलाफ अपने 37 रनों की पारी में ही विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली अब Wolrd Cup कप में 3000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. उनके साथ इस लिस्ट में रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर समेत विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है.
विराट ने अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया हालांकि वो बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में 37 रन बनाकर आउट हो गए थे। भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. इसके बाद टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और विराट पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे. टीम इंडिया के दोनों ओपनर रोहित और विराट कोहली अच्छी लय में नज़र आये लेकिन तेज शुरुआत करने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 11 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली ने विश्वास के साथ बहुत संभल कर खेला परंतु वो खुद को बचा नहीं पाए।
विराट कोहली मैच के दौरान बाल ढुढूने में लगे रहे, लोगों ने इस पर बहुत खूबसूरत प्रतिक्रिया दी।
विराट कोहली अब Wolrd Cup कप में 3000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ अपने 37 रनों की पारी में ही Virat Kohli ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर Wolrd Cup का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली अब Wolrd Cup कप में 3000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. उनके साथ इस लिस्ट में रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर समेत विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है. 35 वर्षीय कोहली ने वनडे विश्व कप में 37 मैच खेले हैं वहीं टी20 वर्ल्ड कप में वह 32वां मुकाबला खेल रहे हैं. भारत ने 108 रन पर 4 विकेट गंवा दिए.
Comments