मध्यप्रदेश के संभागीय स्तर की रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव उज्जैन से शुरू होकर अब जबलपुर में आयोजित होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में जबलपुर में दूसरा रीजनल इन्वेस्टर समिट होगा, जिसमें हजारों करोड़ रुपये के प्रस्ताव आने की उम्मीद है। इससे पहले उज्जैन में एक और दो मार्च को पहली रीजनल इन्वेस्टर समिट हुई थी, जिसमें करीब 90 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। मुंबई में उद्योगपतियों के साथ वार्ता के दौरान प्रदेश में 73 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे।
इंवेस्टर मीट का शुभारंभ
संस्कारधानी में आयोजित दूसरे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित “नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक और सूचना केंद्र” का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
Comments