अन्य स्टेट

Jharkhand Election updates: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान

Jharkhand Election updates : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 81 में से 43 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ।

रिलोकेटेड बरकेला बूथ पर वोट डालने नहीं पहुंचे ग्रामीण

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के पेटापेटी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेटापेटी के बूथ को रिलोकेटेड कर बरकेला मध्य विद्यालय मतदान केंद्र 76 पर विभाग द्वारा मतदान केंद्र बनाया गया था। जबकि ग्रामीणों की मांग थी कि जब पर्चा में पेटापेटी मतदान केंद्र का पता लिखा गया है तो ग्रामीण 10 किलोमिटर दूर बरकेला क्यों मतदान करने जाए। लोगों को पैदल ही जंगल के रास्ते से होकर जाना पड़ता। नाराज ग्रामीणों को समझाने के लिए सदर एसडीएम और एसडीपीओ बहामन टुटी द्वारा पेटापेटी गांव तक गए पर लोग नहीं माने।

रांची में अल्पसंख्यक समुदायों – मुस्लिम और ईसाई – की आबादी वाले क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं, जहां झामुमो की महुआ माजी भाजपा के सीपी सिंह को हराने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

विधानसभा सीटों के लिए 683 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 17 सामान्य, 20 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित और छह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं।

2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो ने 30 सीटें जीतीं, भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं।

100 वर्षीय दादी ने अपने एक वोट को जाया न कर अपने मत,अपने हक का प्रयोग किया।

सिमडेगा शहरी क्षेत्र के 162 एवं 166 मतदान केंद्र में वोटरों में उत्साह

सिमडेगा शहरी क्षेत्र के 162 एवं 166 मतदान केंद्र में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। यहां लंबी कतार, दिव्यांगों एवं बुजुर्गों को सुविधा दी जा रही है। इस दौरान कई दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र पहुंच वोट दिया। यहां महिलाओं की खासी संख्या है। मतदान के दौरान राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी शुधीला कुजूर ने पहली बार मतदान किया।

वृद्ध मतदाता जागरूक मतदाता होने का दे रहे संदेश। उत्साहित होकर पहुंच रहे मतदान केंद्र, निभा रहे अपना कर्तव्य!!!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News