Maha Kumbh Mela 2025 – From facilities to security; top things you need to know
महाकुंभ मेला भारतीय संस्कृति और धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। हर बार कुंभ के समय कुछ न कुछ खास होता है मगर इस बार सरकार महाकुंभ में क्या व्यवस्थाएं लेकर आई है जानते हैं :
Maha Kumbh 2025 From facilities to security; top things you need to know : बताया जा रहा है कि इस बार के महाकुंभ में सरकार 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रही है। 2013 में 12 करोड़ श्रद्धालु आए थे, इस बार 40 करोड़ के आने का अनुमान है। जबकि पिछले कुंभ के मुकाबले इस बार 3 गुना से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे।
महाकुंभ 2025 के अंतर्गत इस बार 40 वर्ग किलोमीटर को सजाया और चमकाया जा रहा। कुंभ नगर की सुरक्षा को अभेद किले की तरह पुख्ता किया गया है। कुंभ नगर के मास्टर प्लान पर तेजी से काम चल रहा है। प्रचार इस तरह किया जा रहा कि कुंभ मेला शुरू होने के 20 दिन पहले ही भीड़ के चलते डेढ़ किलोमीटर पहले ही बैरिकेड लगा कर गाड़ियों को रोका जा रहा है।
महाकुंभ 2025 में होगा श्रद्धालुओं के रहने का उत्तम इंतजाम
महाकुंभ मेला क्षेत्र से महज तीन किलोमीटर की दुरी पर श्रद्धालुओं के रहने का उत्तम इंतजाम किया गया है। अराईल के सेक्टर 25 में श्रद्धालुओं और यात्रियों के ठहरने का आलिशान इंतजाम किया गया है। सनातन धर्म के बड़े आयोजनों में से एक महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए ये इंतजाम किये गए हैं। तीर्थयात्रियों के लिए शानदार कॉटेज स्थापित किए गए हैं। ये कॉटेज वुष्णु निवास, अर्जुन निवास, राम निवास और कृष्ण निवास के नाम पर बनाये गए हैं। भारतीय आध्यात्मिक परम्परा के थीम पर ये कॉटेज बनाये गए हैं। इसमें विशेषतौर पर गंगा आरती के पश्चात यात्रियों को बिना लहसुन-प्याज के सात्विक भोजन का इंतजाम किया गया है।
महाकुंभ-2025 में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
महाकुंभ-2025 में इस बार 56 से ज्यादा थाने और लगभग 140 से ज्यादा चौकियां बनाई गई हैं। साथ ही साथ साइबर थाने भी अलग से बनाए गए हैं। इनमें सिविल पुलिस, पीएसी, एनएसजी, एसटीएफ, होमगार्ड, डिफेंस और एनजीओ को मिलाकर मेले में आए हुए हजारों लोगों की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
महाकुंभ में क्यूआर कोड का इस्तेमाल
महाकुंभ में इस साल जगह-जगह क्यूआर कोड लगाया गया है. इस कोड के जरिए किसी भी सर्विस के बारे में जानकारी ले सकते है. उदाहरण के तौर पर देखे तो प्रशासन, इमरजेंसी हेल्प, होटल और खाना के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. लोग इन क्यूआर कोड को स्कैन करके सही अपना काम और भी आसान बना सकते हैं।
ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
महाकुंभ में आसमान के साथ, पानी के अंदर भी ड्रोन के जरिए निगरानी होगी। अंडर वाटर सेफ्टी के लिए पहली बार नदी के अंदर 8 किलोमीटर तक डीप बैरिकेडिंग की जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे लगे हैं, जो हेड काउंट करेंगे। अगर किसी एक एरिया में 2 हजार लोगों के खड़े होने की जगह है, तो वहां 1800 होते ही संबंधित अफसर को जानकारी हो जाएगी।
इस बार पांटून पुल की संख्या 30 है, जिनमें 15 पुल संगम के बेहद करीब बनाए गए हैं। आपकी बात दें कि पांटून पुल अस्थायी होते हैं, बड़े-बड़े लोहे के पीपे पर पुल का स्ट्रक्चर तैयार होता है। पहले रामघाट और काली सड़क के पास गंगा सटी रहती थीं। इस बार बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर गंगा की धारा को झुंसी साइड मोड़ा गया।
महाकुंभ 2025 में प्रकाश और लाइट की व्यवस्था
इस बार महाकुंभ 2025 में कहीं अंधेरा न हो इसके लिए 67,000 स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। प्रमुख जगहों पर हाईमास्ट अलग से लगाया गया है। साथ ही साथ 80 से ज्यादा अस्थायी नए बिजलीघर बने हैं।
भाषिनी’ ऐप को किया गया लॉन्च
इस बार महाकुंभ में सरकार ने ‘भाषिनी’ नामक एप भी लॉन्च किया है. इसकी मदद से मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी अलग-अलग भाषाओं में श्रद्धालुओं से बात कर सकते हैं. इसकी मदद से किसी भी फॉरेन टूरिस्ट से उनके भाषा में बात की जा सकती है. कुंभ में ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ एरिया भी बनाया गया है. यहां खोए हुए लोगों की जानकारी डिजिटल तरीके से ली जा सकती है।
महाकुम्भ 2025 में होगा एयर एंबुलेंस का इंतजाम
जरूरतमंद श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज के बाद राहत नहीं मिलती है तो उन्हें बेहतर उपचार के लिए एयर एंबुलेंस से बड़े अस्पताल लाया जा सकेगा। इसके लिए 14 एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया गया है। एयर एंबुलेंस भी 24 घंटे अलर्ट रहेंगी।
महाकुंभ 2025 में होगी मनोरंजन की पूरी व्यवस्था online games in mahakumbh
इस बार महाकुंभ 2025 में आपके लिए मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की है. प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर एनसीआर का पहला गेमिंग जोन तैयार किया गया है। इसमें खास बात ये है कि इसमें हाई-रेजोल्यूशन और हाई-क्वालिटी गेम्स उपलब्ध होंगे साथ ही साथ वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी, और वीआर गेम्स और क्लासिक से लेकर आधुनिक आर्केड गेम्स का अनुभव आपको यहां मिलेगा।
सभी आयु वर्ग के लिए उपलब्ध सुविधा
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के मुताबिक यह गेमिंग जोन यात्रियों के अनुभव को खास बनाने के लिए बनाया गया है. बच्चे, वयस्क और वृद्ध सभी इसका आनंद ले सकते हैं. यह सुविधा 24/7 उपलब्ध होगी और टिकट के जरिए एक्सेस की जा सकेगी। यह गेमिंग जोन महाकुंभ के दौरान यात्रियों को विश्वस्तरीय मनोरंजन सुविधा प्रदान करेगा और यात्रा अनुभव को यादगार बनाएगा।
जानिए: महाकुंभ की महिमा
1 thought on “MAHAKUBH 2025 UPDATE : इस बार महाकुंभ 2025 में सुरक्षा के साथ मनोरंजन की व्यवस्थाएं भी”