META ने अपने वॉट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम सहित सभी प्लेटफार्मों पर ‘AI’ किया लॉन्च

Update News : सोशल मीडिया समूह मेटा ने अपने वॉट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम सहित सभी प्लेटफार्मों पर उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सहायक लामा-3 मॉडल को लॉन्च किया है। मेटा ने इसे भारतीय उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है। मेटा ने लामा-3 मॉडल को विभिन्न डिजिटल इंटरैक्शन के दौरान उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने के दावे के साथ पेश किया है। बीच में लोकसभा चुनावों के चलते सभी एआई मॉडल की लॉन्चिंग रोक दी गई।

भारत के लिए Meta AI का रोलआउट जारी कर दिया है. इसका फायदा WhatsApp, Facebook और Instagram App पर उठाया जा सकता है. लोग अब मेटा एआई का इस्तेमाल उसके विभिन्न ऐप पर फीड्स और चैट में कर अपना काम पूरा कर सकेंगे, सामग्री बना सकेंगे और किसी विषय में गहराई तक जा सकेंगे और इसके लिए उन्हें उस ऐप से हटना नहीं होगा, जिसका वे इस्तेमाल कर रहे हैं।

मेटा एआई दुनिया के अग्रणी एआई असिस्टेंट में से है। अब व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा.एआई पर यह उपलब्ध है। यह सर्विस एकदम फ्री है. यह AI Chatbot Llama 3 पर काम करता. जो कंपनी का सबसे एडवांस AI मॉडल है.  Meta AI एक ट्रू वर्चुअल असिस्टेंट है, जो आपके कई तरह के सवाल के जवाब दे सकता है. मेटा ने इसे भारत में अंग्रेजी और हिंदी में पेश करने की घोषणा की थी.

भारत मेटा के लिए सबसे बड़े मार्केट में से एक है। यहां मेटा के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या करोड़ों में है।  भारतीय यूजर्स के लिए एआई चैटबॉट जेमिनी मोबाइल ऐप पेश किया है। जेमिनी मोबाइल ऐप को गूगल ने 9 भारतीय भाषाओं में पेश किया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News