OnePlus अब OnePlus Nord 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा ब्रांड 7,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन ला सकता है। वनप्लस की बजट नॉर्ड सीरीज़ के लेटेस्ट मॉडल को 16 जुलाई को मिलान में कंपनी के समर लॉन्च इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। लीक से पता चला है कि लेटेस्ट वनप्लस डिवाइस की कीमत भारत में 30,000 रुपये से कम हो सकती है। इससे पहले पिछले साल लॉन्च किए गए वनप्लस नॉर्ड 3 की कीमत 8GB RAM/128GB वैरिएंट के लिए ₹ 33,999 से शुरू हुई थी नॉर्ड 4 बाजार में उपलब्ध एकमात्र मेटल यूनिबॉडी स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन पर अभी भी काम चल रहा है, जिसके लॉन्च में अभी काफी समय है।
इसमें snapdragon 7+ जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होने की संभावना है, वही प्रोसेसर जो Realme GT 6T पर पाया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकता है।
आपको बता दें कि Ouga ग्रुप OnePlus और Oppo की कंबाइंड रिसर्च और डेवपलमेंट लेब है। किसी भी OnePlus स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी OnePlus Ace 3 Pro मॉडल में थी, जिसमें 6,100mAh की बड़ी बैटरी थी।
Comments