Roll Call to Be Held Only Inside Lok Sabha Chamber : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद लोकसभा सांसद आगामी बजट सत्र से केवल अपनी निर्धारित सीटों से ही हाजिरी लगा पाएंगे। अटेंडेंस प्रक्रिया में इस बदलाव का मकसद सांसदों को सदन की कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को बताया कि आगामी बजट सत्र से लोकसभा सांसद केवल अपने निर्धारित सीटों से ही अपनी हाजिरी लगा पाएंगे। जबकि पहले सदस्य लॉबी से अटेंडेंस लगा सकते थे, अब इस व्यवस्था को बंद कर दिया जाएगा, ताकि सासंदों को सदन की कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
ओम बिरला ने कहा कि संसद में गंभीरता और अनुशासन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब सांसद केवल तभी अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाएंगे जब सदन चल रहा होगा। अगर सदन स्थगित हो जाता है, तो वे हाजिरी नहीं लगा पाएंगे, इसके लिए भले ही स्थगन हंगामे के कारण हुआ हो। बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू हो रहा है। यह बात उन्होनें लखनऊ में 86वीं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के मौके पर पत्रकारों से बात करते की।
संसदीय प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाने का प्रयासण्
इस फैसले का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सांसदों की हाजिरी केवल संसद परिसर में उनकी मौजूदगी को नहीं, बल्कि कार्यवाही में उनकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाए। इसके लिए लोकसभा में हर सीट पर ऐसे कंसोल लगाए गए हैं, जिनसे सांसद अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। स्पीकर ने बताया कि यह सुधार संसदीय प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाने और विधायी सत्रों की उत्पादकता बढ़ाने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।
86वें अखिल भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन यहां विधानभवन के मंडप (जहां सत्र की कार्यवाही संचालित होती है) में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि इस विधानसभा में पहले भी आना हुआ है और उत्तर प्रदेश की विधानसभा जीवंत लोकतंत्र का प्रतीक लगती है। बिरला ने कहा कि स्थायी समिति की बैठक में इस पर चर्चा भी हुई और मुझे आशा है कि आप बहुमूल्य सुझाव देंगे तो उसके लिए एक समिति बनाकर शीघ्र ही इसी सत्र के अंदर राज्यों की विधानसभाओं व लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति लोगों का और विश्वास बनाने, चर्चाओं और संवाद के सकारात्मक परिणाम के लिए प्रयास करेंगे।

Comments