33 प्रतिशत महिला आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया
उत्तराखंड गठन के बाद से ही सरकारों ने कई कदम उठाए हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे हैं। एक बड़ा सकारात्मक बदलाव, निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण दिए जाने से सामने आया। वर्तमान सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए, अब सहकारी समितियों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया है। साथ ही पुष्कर सिंह धामी सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण फिर लागू कर दिया है। राज्य की वर्तमान मुख्य सचिव भी एक महिला हैं। साथ ही कई जिलों में जिलाधिकारी के साथ ही पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी तक महिलाएं उठा रही हैं।
उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस गरिमामय एवं भव्यता के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के निर्देश पर उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस राजभवन में गरिमामय एवं भव्यता के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। उत्तराखंड स्थापना दिवस का आयोजन “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत किया गया था। समारोह में उत्तराखंड मूल के भोपाल निवासी नागरिकों ने उत्तराखंड के लोक गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के संदेश, उत्तराखंड एवं मध्यप्रदेश राज्यों की लघु फिल्मों का प्रसारण भी किया गया।
भारत की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय सार्मथ्य में उत्तराखंडवासियों का महत्वपूर्ण योगदान : राज्यपाल
राज्यपाल के अपर सचिव श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक समृद्धता और राष्ट्रीय सार्मथ्य में उत्तराखंडवासियों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसीलिए उत्तराखंड को भारत की देव भूमि और वीर भूमि कहा जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी विशिष्टताओं को संजोए हुए हम सब भारतवासी है। यही हमारी पहचान है। इसे मजबूत बनाना हम सबका दायित्व है। कार्यक्रम के अंत में सहभोज भी हुआ।
उत्तराखंड सरकार द्वारा वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार प्रदान किया गया
उत्तराखंड सरकार हर साल वीरांगना तीलू रौतेली के जन्मदिन पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखलनीय कार्य करने वाली उत्तराखंड की महिलाओं को राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार प्रदान करती है। इस पुरस्कार के तहत 51 हजार की धनराशि, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। सरकार प्रत्येक जिले में कामकाजी महिला हॉस्टल भी शुरू करने जा रही है, देहरादून, हरिद्वार में इस तरह के हॉस्टल शुरू भी हो चुके हैं। जहां घर से दूर रहने वाली महिलाओं को सस्ती दरों पर सुरक्षित आवासीय सुविधा मिलती है।
उत्तराखंड गौरव सम्मान पाने वाले व्यक्ति
- भारत के चीफ ऑफ डिफेंस अनिल चौहान.
- उत्तराखंड के जाने माने लोक गायक प्रीतम भारतवण.
- समाज सुधारक एवं आध्यात्मिक गुरु मंगला माता.
- हिंदी फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे.
- डॉ महेश कुड़ियाल. डॉक्टर कुडियाल पिछले तीन देशों से चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 10 बड़ी घोषणाएं-
- साल 2030 तक 50 से अधिक आबादी वाले गांवों में पहुंचेगी सड़क.
- सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों को साथ लेकर एक समग्र नीति बनायी जाएगी.
- राज्य में आपदा के कारण मार्ग एवं पुलों के बह जाने की दशा में यातायात को तुरंत सुचारू करने के लिए वैली ब्रिज स्थापित किए जाएंगे.
- उत्तराखंड राज्य में महिलाओं का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए महिला नीति को यथाशीघ्र अधिसूचित किया जाएगा.
- युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक विशिष्ट ‘युवा नीति’ बनाई जाएगी.
- आगामी राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के जो खिलाड़ी मेडल जीतेंगे, उनको पुरस्कार के लिए नियत धनराशि के बराबर की धनराशि राज्य सरकार अतिरिक्त रूप से प्रदान करेगी.
- उत्तराखंड से बाहर देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों के लिए हर साल नवंबर माह में ‘राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस’ आयोजित किया जाएगा.
- हर साल जनवरी महीने में विदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस’ का आयोजन किया जाएगा.
- सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कान्ट्रेक्टर व अभियंताओं का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के लिए विशेष प्रक्रिया बनाई जाएगी.
- महिलाओं को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की देखभाल के लिए ‘मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा प्रोत्साहन सहायता’ प्रदान करने के लिए कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
Comments