India Pakistan sindhu Nadi deal : पाकिस्तान ने भारत को सिंधु जल संधि को लेकर चेतावनी दी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर भारत ने पानी रोकने की कोशिश की तो यह युद्ध माना जाएगा। जानिए पूरी खबर विस्तार से।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने भारत को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन करते हुए किसी भी प्रकार का बांध, निर्माण या जल प्रवाह को मोड़ने वाला ढांचा बनाता है, तो पाकिस्तान उसे युद्ध की कार्यवाही मानेगा और उस ढांचे को नष्ट कर देगा।
उन्होंने जियो न्यूज़ के कार्यक्रम ‘नया पाकिस्तान’ में कहा, “अगर भारत सिंधु जल संधि को तोड़ते हुए पाकिस्तान के पानी को रोकने या उसकी दिशा बदलने की कोशिश करता है, तो यह पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा। पाकिस्तान उस ढांचे को पूरी तरह तबाह कर देगा।”
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, “यह सिर्फ़ सैन्य हथियारों से हमला नहीं है, बल्कि यह देश को प्यासा और भूखा करने की रणनीति है। ऐसे क़दम पाकिस्तान के लिए युद्ध के बराबर हैं।”
गौरतलब है कि हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति सख्त रवैया अपनाया है, जिसमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है।
Comments