दिल्ली मध्य प्रदेश

रेल्वे में टिकट बुक करते ही मिलेगा 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से jरेल यात्रियों को ट्रेन टिकट पर 10 लाख रुपये तक का ट्रैवल इंश्योरेंस मिलता है. आइए जानते हैं आपको कैसे इसका फायदा मिलेगा. IRCTC की तरफ से ट्रेन से यात्रा करने वालों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती है. जिसमें ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल है. ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा लेने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे जब भी आप ट्रेन से सफर करने के लिए टिकट बुक करें तो आपको ट्रेन ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन दिखेगा. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन चुनना होगा. इस इंश्योरेंस का फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने ऑनलाइन टिकट कराया हो.

इसके साथ ही एक PNR पर जितने भी टिकट कराएं गए हों उन सभी यात्रियों को इसका लाभ मिलता है. यात्रियों को एक बात और ध्यान रखनी चाहिए कि अगर आपका टिकट कंफर्म या RAC होता है तभी आपको इसका फायदा मिलेगा. कंफर्म न होने की स्थिति में आप इंश्योरेंस के लिए क्लेम नहीं कर सकते हैं.

कैसे मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा?
हर दिन भारतीय रेलवे से लाखों लोग सफर करते हैं. कई बार ट्रेन हादसा हो जाता है. ऐसे में उस ट्रेन में सफर करने वाले लोगों ने अगर टिकट बुक करते समय ट्रैवल इंश्योरेंस लिया होगा तो वे ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए क्लेम कर सकते हैं. अगर टिकट बुक करते समय ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन नहीं चुना है तो आप इसके लिए क्लेम नहीं कर सकते. इसके साथ ही अगर रेलवे का टिकट ऑनलाइन खरीदा है तभी आपको ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा. ऑफलाइन टिकट खरीदने वालों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

ट्रेन हादसा होने पर यात्री अगर घायल होता है तो उसे 7.5 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है. साथ ही हॉस्पिटल के लिए इलाज के लिए 2 लाख रुपए का इलाज मुफ्त होता है. वहीं, अगर यात्री कि मौत हो जाती है या उसे स्थायी विकलांगता हादसे में होती है तो उसके परिजनों को या उसे 10 लाख रुपए का बीमा मिलता है. बता दें, इस बीमा के लिए वो ही क्लेम कर सकते हैं जिन्होंने 35 पैसे वाला बीमा ले रखा है. बता दें, टिकट कराते समय आपको नॉमिनी की डिटेल सही से भरनी चाहिए.

कैसे मिलता है क्लेम : अगर कभी हादसा होता है, उस दौरान जिन भी यात्रियों ने टिकट कराते समय ट्रेवल इंश्योरेंस लिया होगा। उन्हें इस बीमा के तहत 10 लाख रुपए मिलेंगे. हालांकि, इसको क्लेम करने का तरीका अलग है. रेलवे ये पैसे नहीं देता है बल्कि ट्रेवल इंश्योरेंस जिस कंपनी ने किया है वो ये बीमा कवर देती हैं.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News